बिलासपुर

जख्मी दिल: प्यार के गम में पहले दर्द भरी शायरी लिखी फिर मौत को लगा लिया लिया गले

शाम को जब वह शाम 5.30 बजे वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और बेटी को आवाज भी लगाईं लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब उसने घर के अंदर झाँक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। प्रेमलता अंदर फांसी पर झूल रही थी।

बिलासपुरJan 24, 2020 / 04:48 pm

Karunakant Chaubey

जख्मी दिल: प्यार के गम में पहले दर्द भरी शायरी लिखी फिर मौत को लगा लिया लिया गले

बिलासपुर. एक किशोर उम्र की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसकी वजह प्रेम प्रसंग को मान रही रही हैं। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

दुखद: किसान ने पहले पत्नी और 2 साल की बच्ची को गला दबाकर मारा फिर खुद भी फांसी पर झूल गया

जानकारी के अनुसार, कोटा थाना क्षेत्र के मझगांव आवासपारा की रहने वाली प्रेमलता उम्र- 17 वर्ष अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां राजकुमारी के साथ अकेली रहती थी। बीते मंगलवार को सुबह माँ बेटी ने साथ में खाना खाया। इसके बाद मां अपने काम पर चली गयी।

शाम को जब वह शाम 5.30 बजे वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और बेटी को आवाज भी लगाईं लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब उसने घर के अंदर झाँक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। प्रेमलता अंदर फांसी पर झूल रही थी।

मां की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। लड़की के मामा को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो नायलॉन की रस्सी से किशोरी की लाश लटकती हुई मिली।

पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके कमरे के पलंग पर खुली पड़ी हुई एक कॉपी बरामद हुई। कॉपी में ढेर सारी शायरी लिखी हुई थी। हालाँकि वहां किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाले मीसा बंदियों को अब पेंशन नहीं देगी सरकार, सम्मान निधि नियम निरस्त

Hindi News / Bilaspur / जख्मी दिल: प्यार के गम में पहले दर्द भरी शायरी लिखी फिर मौत को लगा लिया लिया गले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.