बाइक रिव्‍यूज

Hero ने पेश की Xtreme 160R नेक्ड बाइक, 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 Kmpl की स्पीड

नई Hero Xtreme 160R को Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है जिसे 2019 EICMA Motor Show के दौरान मिलान में अनवील किया गया था।

Feb 18, 2020 / 05:08 pm

Vineet Singh

Hero Xtreme 160R Launched in India

नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने आअज ऑल न्यू Hero Xtreme 160R नेक्ड बाइक को भारत में पेश कर दिया है। ये कंपनी की पहली 160 सीसी की बाइक है वहीं Xtreme फैमिली की तीसरी बाइक है जिसे Xtreme 200R और Xtreme 200S के बाद लॉन्च किया गया है। नई Hero Xtreme 160R को Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है जिसे 2019 EICMA Motor Show के दौरान मिलान में अनवील किया गया था।

नई Glamour 125 BS6 मार्केट में लॉन्च, इसके इंडिकेटर में दिखेगा कितना माइलेज दे रही है बाइक

अगर मुकाबले की बात करें तो Hero Xtreme 160R सीधे तौर पर TVS Apache RTR 160 4V औ Bajaj Pulsar NS160 को टक्कर देगी। ये बाइक को अभी सिर्फ पेश किया गया है इसे अगले महीने यानी मार्च 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो नई Hero Xtreme 160R में 160 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक से लैस है जिससे बाइक की परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़ जाती है। ये इंजन 8,500 rpm पर 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 0-60 kmph की स्पीड महज 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है जो इस सेगमेंट की किसी अन्य बाइक से काफी तेज़ है।

फीचर्स

इस बाइक में 37 mm के शोवा फ़्रंट फोर्क दिए गए हैं तो वहीं रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में 17-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ये टायर्स बेहद ही लाइटवेट हैं और इसके फ्रंट में 110 mm रबर टायर और रियर में 130 mm चौड़े रेडियल टायर दिए गए हैं। नई हीरो एक्स्ट्रीम 160 का वजन 138.5 किलोग्राम है।

Karizma के बाद Xtreme को भी बंद कर रही हीरो मोटोकॉर्प, कम बिक्री बनी वजह

अन्य फीचर्स

बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैम्प, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS के साथ पेटल डिस्कब्रेक, ऊपर की ओर उठा हुआ मफलर दिया गया है। इस बाइक के स्टाइल और लुक्स की बात करें तो ये काफी हद तक Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट जैसा ही है। इस बाइक के टैंक पर Xtreme का लोगो भी दिया गया है। बाइक में स्पोर्टी सिंगल यूनिट स्टेप-आप सीट्स दी गई हैं।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / Hero ने पेश की Xtreme 160R नेक्ड बाइक, 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 Kmpl की स्पीड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.