बाइक में ABS नहीं तो खतरे में हैं आप, जानें कैसे
ज्यादातर हाईस्पीड बाइक्स ABS के साथ आती हैं
दरअसल ABS के बगैर बाइक बेहद खतरनाक होती है
ABS सेफ्टी सिस्टम में के अंतर्गत आता है
अगर ये सेफ्टी फीचर नहीं है मौजूद तो बाइक है अनसेफ
ABS बाइक को स्पीड में रखता है स्टेबल
तीखे मोड़ों पर बाइक रहती है बेहद संतुलित
ज्यादा स्पीड में बाइक चलाने से भी रहती है सुरक्षित
फिसलन भरे रास्तों पर भी बाइक रहती स्टेबल
ABS दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है
इन यूनिट्स में एक सेंसर और एक कंट्रोलर होता है
सेंसर बाइक की स्पीड के हिसाब से ब्रेकफोर्स करता है अप्लाई
इस तरह से बाइक रहती है पूरी तरह से सुरक्षित