Ola के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बनाएगी Hyundai India
ये हुआ है बदलाव- रेडॉन स्पेशल एडिशन में कंपनी ने फ्रंट disc ब्रेक, ‘आर’ लिखा हुआ नया पेट्रोल टैंक कुशन , नए प्रीमियम ग्राफिक्स, नए मजबूत थाई पैड डिजाइन दिए गए है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए रेडॉन में नए मेटैलिक लिवर, क्रोम रियर व्यू मिरर, क्रोम कार्बोरेटर कवर भी लगाए गए है। कंपनी ने इसे पहले से मजबूत, स्टाइलिश व आकर्षक बनाया है।
भविष्य में दिखेंगी ऐसी कारें, फ्रैंकपर्ट मोटर शो में दिखी झलक
इंजन और पॉवर- टीवीएस रेडॉन स्पेशल एडिशन 109 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो 8.4 बीएचपी का पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है।