कावासाकी जेड एक्स 10 आर (Kawasaki ZX10R)
कावासाकी जेड एक्स 10 आर में 998 सीसी का लिक्विड कूल्ड इन लाइन 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 113.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में क्विक शिफ्टर, कॉर्नर मैनेजमेंट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तोबाजार में इस बाइक कीमत लगभग 12.8 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- यहां सिर्फ 50 हजार रुपये में मिल रही है बुलेट, खरीद कर आप भी भरिए फर्राटा
इंडियन स्काउट बॉबर (Indian Scout Bobber)
इंडियन स्काउट बॉबर में 1133 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 94 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। शानदार लुक वाली ये क्रूजर बाइक प्रति लीटर में 25 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत लगभग 12.99 लाख रुपये है।
कावासाकी जे1000 (Kawasaki Z1000)
कावासाकी जे1000 में 1043 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 142 एचपी की पावर और 111 एनएम का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत लगभग 16.10 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- भारत की पहली ‘देसी’ सुपरकार के आगे लैंबोर्गिनी और फरारी भी हो जाएंगी फेल, जानें कब होगी लॉन्च
यूएम मोटरसाइकल्स रेनेगेड थॉर
यूएम मोटरसाइकल्स रेनेगेड थॉर खरीदने के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा, क्योंकि ये बाइक इस साल के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.9 लाख रुपये हो सकती है।