निन्जा ब्ल्यू 650 ABS के अगले हिस्से में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में हॉरिज़ोंटल बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।
•Jan 16, 2018 / 10:06 am•
कमल राजपूत
कावासाकी इंडिया ने अपनी अपडेटेड बाइक निन्जा 650 को एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भारत में लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नीले कलर में उतारा गया है जिसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.33 लाख रुपए है। कंपनी इस दमदार बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।
इस बाइक को लॉन्च करने के साथ कावासाकी इंडिया ने स्पष्ट किया है कि वो फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध निन्जा 650 ABS के ब्लैक कलर को अब नहीं बेचेगी। वहीं बाइक के हरे कलर आगे भी ऑफर किया जाएगा।
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यानि नई निंजा 650 में भी पुराने मॉडल वाला 649cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन आया है। इस इंजन के साथ यह बाइक 67 bhp पावर और 65.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है।
इसके इंजन को 6—स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। निन्जा ब्ल्यू 650 ABS के अगले हिस्से में 41 mm टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में हॉरिज़ोंटल बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike Reviews / देखिए भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 650 ABS Blue की खास तस्वीरें