बाइक रिव्‍यूज

इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी Royal Enfield, जानें क्या होगा खास

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड बाइक लान्च करने वाली है । अगले साल ये बाइक मार्केट में दस्तक देने वाली है।

Nov 27, 2019 / 02:54 pm

Pragati Bajpai

Royal Enfield

नई दिल्ली: आजकल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का जोर हैं, हर कंपनी फिर चाहे कार निर्माता कंपनी हो या दुपहिया वाहन निर्माता हर कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है। अब रॉयल एनफील्ड ने भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पिछले साल खुलासा किया था कि एक छोटी टीम यूके इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म बनाने का काम कर रही है।

अगले साल लॉन्च होगी बाइक-

कंपनी अगले साल तक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कांसेप्ट मॉडल को पेश कर सकती है। इसके साथ भारत के बाहर कुछ छोटे स्केल के मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने की बात कही।

थम जाएगा 500cc वाली royal enfield बाइक्स का सफर, देखें वीडियो

रॉयल एनफील्ड 2.0 स्ट्रेटेजिक पर काम कर रहा है। इसके तहत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग और कुछ बीएस 6 इमीशन नॉर्म्स मोटरसाइकिल की मैनुफैक्चरिंग शामिल है, जिसके जरिये कंपनी इंटरनेशनल मार्किट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है। साथ कि अपनी ग्रोथ को डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी। बता दें कंपनी ने अगले कुछ साल में इस लक्ष्य को शामिल करने का दावा किया है।

मात्र1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी Royal Enfield, जानें क्या होगा खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.