इस वजह से शानदार माइलेज देती हैं इस कार कंपनी की गाड़ियां, सामने आई टेक्नोलॉजी
कंपनी ने बुलेट व क्लासिक का सस्ता वैरिएंट बाजार में उतारा है और तब से इनकी बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।थंडरबर्ड 350 के सस्ते वैरिएंट को नए रंग विकल्प के साथ लाया जाएगा तथा क्रोम का भी कम प्रयोग किया जाएगा। इसमें नए इंजन कवर लगाया जाएगा। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस व पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगाया जाएगा। रॉयल एनफील्ड कीमत को घटाने के लिए कुछ चीजों की कटौती कर सकता है।
कीमत- थंडरबर्ड 350 के नए वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपयें तक कम हो सकती है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 वर्तमान में भारतीय बाजार में 1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेची जा रही है , सिंगल चैंगल एबीएस वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी।