बाइक रिव्‍यूज

अब Emi पर नहीं मिलेगी Revolt की बाइक, एक साथ देनी होगी पूरी कीमत

Revolt bike के लिए एकमुश्त चुकानी होगी कीमत
कंपनी ने किया emi स्कीम खत्म करने का ऐलान

Nov 06, 2019 / 11:43 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: अभी तक ‘MRP’ या ‘My Revolt Price’ स्कीम के तहत बिकने वाली Revolt electric motorcycles को अब EMI के तहत नहीं खरीदा जा सकेगा । दरअसल इस स्कीम के तहत लोगों को बाइक की पूरी कीमत निश्चित emi के तौर पर देनी होती थी लेकिन जो लोग loan या EMI scheme के इच्छुक नहीं है। Revolt ने उनके लिए one time payment offer लाँन्च किया है। ये केवल base RV300 व top RV400 premium पर उपलब्ध है। RV300 की वन टाइम पेमेंट फी Rs 84,999 व RV400 premium के लिए Rs 98,999 है। लेकिन इस तरह से बाइक खरीदते समय आपको रजिस्ट्रेशन, रेगुलर सर्विसिंग, इंश्योरेंस व RC Smart Card, तीन साल तक One-time mandatory charge of 4G connectivity का चार्ज अलग से देना होगा।

जल्द दस्तक देंगे ये खास टायर्स, 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा माइलेज

RV300 की छोटी इलेक्ट्रिक मोटर 1.5 kW की है जो 65 kmph की टॉप स्पीड के साथ फुल चार्ज होने पर Eco mode में 180 kms की रेंज देती है। नार्मल मोड में 110km व स्पोर्ट्स मोड में 80 km reduce करती है।

RV400 में आपको 3.24 kW lithium battery मिलेगी जिसकी टॉप स्पीड 85 kmph है. ये मोटर 156 kms की रेंज देती है। इसे रेगुलर प्लग से चार्ज किया जा सकता है जिसे wall socket से अटैच करते हैं। इस बैटरी का कुल वजन 19 kgs है और ये रिमूवेबल है।

मारुति की कारों पर अभी भी मिल रहा है डिस्काउंट, 90000 तक का हो सकता है फायदा

इन शहरों में हो रही है बिक्री-

दिल्ली के बाद अब इस बाइक की डीलरशिप पुणे में भी शुरू हो चुकी है। आगामी चार महीनों में उनका लक्ष्य बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद व चेन्नई में डीलरशिप चालू करना है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / अब Emi पर नहीं मिलेगी Revolt की बाइक, एक साथ देनी होगी पूरी कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.