बाइक रिव्‍यूज

मात्र 2999 रुपए में घर ले जाएं Revolt RV400, 156 किमी है माइलेज

Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक्स की लॉन्चिंग फाइनली हो गई है । सबसे खास बात ये है कि ये बाइक सिर्फ फीचर्स नहीं बल्कि पेमेंट के लिहाज से भी बेहद खास है।

Aug 29, 2019 / 10:36 am

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अब फाइनली Revolt ने भारत में अपनी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 को लॉन्च कर दिया । सबसे खास बात ये है कि इस बाइक की कीमत पर सभी की निगाहें थी लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत न बताकर इसे यूनीक पेमेंट प्लान के साथ लॉन्च किया है।

मंथली इंस्टॉलमेंट पर लॉन्च हुई बाइक-

RV 300 के लिए 2,999 रुपये देने होंगे। वहीं, RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। ये पैसे आपको 37 महीने तक देने होंगे। खास बात ये है कि ये पहले दिन से ही इन बाइक के पूरी तरह मालिक होंगे। अगर मंथली ईएमआई को 37 से मल्टीप्लाई कर के देखें, तो RV 400 Base की कीमत 1,29,463 लाख रुपए है और RV 400 Premium की कीमत 1,47,963 लाख रुपए है।

जब कार के अंदर हो जाएं लॉक, इन तरीकों से निकलें बाहर

Revolt RV 400 के दोनों मॉडल्स में अंतर की बात करें, तो कम दाम वाले वेरियंट में आर्टिफिशल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम और ऐप के माध्यम से स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी।

वॉयस कमांड का मिलेगा फीचर-

RV400 दुनिया की पहली ऐसी बाइक है जिसमें वॉयस कमांड का फीचर दिया गया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्टार्ट से एक कदम आगे बढ़ते हुए इस बाइक को स्टार्ट इलेक्ट्रिक मॉडल पर पेश किया है। आप ऐप के माध्यम से चाभी का इस्तेमाल किए बिना इस बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि ऐप पर बाइक की पूरी राइड हिस्ट्री उपलब्ध होगी। यानि आप जान सकते हैं कि बाइक कब और कहां गई है और इस समय कहां पर है।

भारत में लॉन्च हुई Renault Triber, कीमत 4.95 लाख रुपए

मिलेगी 3 साल की वारंटी-

रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक्स की बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वॉरंटी है। इसके अलावा कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक फ्री मेनटेनेंस का फायदा दे रही है। बाइक्स पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वॉरंटी और फ्री इंश्योरेंस मिलेगा।

Revolt RV 400 –

रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW का मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बाइक को आप घर पर चार्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी।

मात्र 10 रुपए में फिर से नई से चमकाएं अपनी पुरानी कार या बाइक, यहां जानें तरीका

रिवोल्ट RV300
RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / मात्र 2999 रुपए में घर ले जाएं Revolt RV400, 156 किमी है माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.