बाइक रिव्‍यूज

भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RR 310 BS6, शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये

इस बाइक को 2.40 लाख की शुरुआती कीमत ( Apache RR310 Price ) में लॉन्च किया गया है। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिससे ये बाइक पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर बन गई है।

Jan 31, 2020 / 11:00 am

Vineet Singh

BS6 TVS Apache RR310

नई दिल्ली: टीवीएस मोटर्स ( TVS Motors ) की सुपरबाइक ( BS6 TVS Apache RR310 ) ( 2020 TVS Apache RR310 ) ( Apache RR310 ) को कल यानी 30 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है ( Apache RR310 launched ) । आपको बता दें कि इस सुपरबाइक को भारत में जबरदस्त रिस्पॉंस मिल रहा जिसे देखते हुए कंपनी ने भारत में इसे BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 2.40 लाख की शुरुआती कीमत ( Apache RR310 Price ) में लॉन्च किया गया है। ख़ास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिससे ये बाइक पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर बन गई है।

Honda Amaze का bs6 वर्जन लॉन्च, कीमत 6.09लाख रुपए

बीएस 6 अपडेशन की बात करें तो कंपनी ने TVS Apache RTR 200 , Apache RTR 160 और Jupiter को BS6 ट्रिम में लॉन्च किया गया है, इस सूची में अगला ( Apache RR 310 ) है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस नई बाइक में क्या खासियतें हैं।

फीचर्स

टीवीएस की इस बाइक में राइड बाई वायर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में बेहतरीन राइडिंग के लिए 4 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन मोड शामिल है। नई Apache RR 310 में TVS नेक्स्ट जेनरेशन SmartXonnect सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देता है।

इंजन और पावर

आपको बता दें कि 2020 BS6 compliant TVS Apache RR 310 में रिवर्स इंक्लाइंड 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो ट्रैक और स्पोर्ट्स मोड में 9700 rpm पर 34 bhp की मैक्सिमम पावर और अर्बन और रेन मोड में 7600 rpm की मैक्सिमम पावर और स्पोर्ट्स मोड में 7700 rpm par 27.3 Nm का पीक टॉर्क और अर्बन और रेन मोड में 6700 rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

19 दिसंबर को दिखेगी Hyundai Aura की पहली झलक, Dzire और Honda Amaze को देगी टक्कर

टॉप स्पीड

नई Apache RR 310 की टॉप स्पीड 160 kmph है और ये सुपरबाइक 0 से 60 kmph की रफ़्तार महज 2.9 सेकेण्ड में पकड़ लेती है जिससे आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये बाइक कितनी पावरफुल है। भारत में इस बाइक का मुकाबला KTM RC390 से होगा।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RR 310 BS6, शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.