बाइक रिव्‍यूज

दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर है Kawasaki की ये Bike

कावासाकी निंजा एच2 (Kawasaki Ninja H2) सबसे ताकतवर बाइक है जो 230 बीएचपी की पावर और 141 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करती है।

Aug 12, 2018 / 04:08 pm

Sajan Chauhan

1/5

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी कावासाकी (Kawasaki) अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। फिलहाल कावासाकी की सबसे ताकतवर बाइक निंजा एच2 है, इसे रोड लीगल मोटरसाइकल के सेगमेंट में सबसे आगे मानते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां... निंजा एच2 में सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 230 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

2/5

इंजन में एयर इनटेक्स, एयर फिल्टर, ईसीयू और स्पार्क प्लग्स नए दिए गए हैं।

3/5

141 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने वाली ये बाइक 'सेल्फ हीलिंग' पेंट स्कीम के साथ आ रही है।

4/5

इस बाइक में नए ब्रिजस्टोन टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्रेम्बो कैलिपर्स और नई टीएफटी स्क्रीन दी गई है।

5/5

इस बाइक में राइडिंग लॉग्स, सर्विस इंटरवल अपडेट और फ्यूल लेवल्स की जानकारी देने वाली राइडिओलॉजी ऐप्प दी गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike Reviews / दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर है Kawasaki की ये Bike

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.