बाइक रिव्‍यूज

Jawa के एनीवर्सिरी एडीशन की डिलीवरी हुई शुरू, लकी ड्रा से निकाला जाएगा नाम

90 साल पूरे होने पर कंपनी ने लॉन्च किया स्पेशल एडीशन
कीमत में नहीं हुआ है कोई इजाफा

Nov 05, 2019 / 12:33 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: पिछले महीने Jawa का 90th एनीवर्सिरी एडीशन लॉन्च हुआ था । और इस महीने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। लाल और आइवरी रंग में मिलने वाली इस बाइक के मालिकों का चुनाव लकी ड्रा के माध्यम से किया जा रहा है। दरअसल इस बाइक का एनीवर्सिरी एडीशन सिर्फ 90 लोगों को दिया जाना है यही वजह है कि इसकी डिलीवरी के लिए लकी ड्रा सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है।

दिसंबर से शुरू होगी MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, जानिए कीमत और फीचर्स

वर्तमान में जावा की बाइक की बुकिंग कराये हुए ग्राहकों को 8-10 महीने की लंबी वेटिंग पीरियड का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन स्पेशल एडिशन होने की वजह से इसके कस्टमर्स को एक दिन का भी इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

आपको बता दें कि इस बाइक को स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है। इसके इंजन सहित अन्य कोई भी चीज में बदलाव भी नहीं किया गया है। यहां तक कि इसकी कीमत में भी कोई इजाफा नहीं किया गया है। जावा की ये बाइक कस्टमर्स को 1.73 लाख रूपए की कीमत में मिल जाएगी। इसे खास और अलग बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक के फ्यूल टैंक के पास स्पेशल लोगो दिया है।

दीवानों की तरह लोग खरीद रहे हैं kia seltos, अक्टूबर में बिकी 12800 यूनिट

यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि कंपनी ने इसे लॉन्च करते वक्त ही बता दिया था कि इस बाइक की डिलीवरी 15 दिन में शुरू हो जाएगी। और कस्टमर्स का ऐलान लकी ड्रा से होगा।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / Jawa के एनीवर्सिरी एडीशन की डिलीवरी हुई शुरू, लकी ड्रा से निकाला जाएगा नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.