
Jawa Perak Bobber
नई दिल्ली: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ( mahindra and mahindra ) की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स ने भारत में में Jawa Perak bobber लॉन्च कर दी है। पिछले एक साल से भारत में इस बाइक का इन्तजार हो रहा था जिसे अब लॉन्च कर दिया गया है। इसे साल 2018 में भारत में जावा की दोबारा एंट्री के समय ही पेश किया गया था जिसकी लॉन्चिंग एक साल बाद की गई है। इस बाइक की कीमत भी कम रखी गई है जिससे ग्राहक इस बॉबर स्टाइल बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि जावा पेराक बाबर की खासियत क्या है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो Jawa Perak bobber में 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 31nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और BS6 कंप्लायंट है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन तो वहीं रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो आपकी राइड को कम्फर्टेबल बनाता है। अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डुअल चैनल ABS के दिए गए हैं। तेज स्पीड में ये एबीएस बाइक को स्टेबल रखता है साथ ही राइडर को तीखे मोड़ों पर सेफ भी रखता है।
आपको बता दें Perak BS6 इंजन कंप्लायंट होगी। ऐसे में अब इस बाइक को अपडेशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। शायद इसी वजह से कंपनी ने Jawa Perak बॉबर को इस समय लॉन्च किया है। अगर ये बाइक पहले लॉन्च की गई जाती तो इसे दोबारा से अपडेट करना पड़ता और इसी वजह से कंपनी ने इस बाइक को भारत में लॉन्च करने के लिए एक साल का समय लिया।
कीमत
कीमत की बात करें तो इस बाइक को भारत में 1.94 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम कीमत ) में लॉन्च किया गया है। ये कीमत रॉयल एनफील्ड की बाइक जितनी ही है।
Published on:
16 Nov 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
