खुले में ना पार्क करें बाइक कई बार जगह की कमी की वजह से लोग खुले में ही अपनी बाइक को पार्क कर देते हैं लेकिन ऐसा करने से आपकी बाइक का इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत करता है क्योंकि ठण्ड की वजह से बाइक का इंजन ऑइल जम जाता है और बाइक स्टार्ट होने में ज्यादा पेट्रोल पीती है।
इंजन ऑइल चेंज करवा लें अगर आपकी बाइक का इंजन ऑइल पुराना हो चुका है तो आपको इसे तुरंत ही चेंज करवाना चाहिए क्योंकि पुराना होने की वजह से इंजन ऑइल गाढ़ा जो जाता है जिससे बाइक ज्यादा तेल का इस्तेमाल करने लगती है।
फ्यूल टैंक को रखें कवर आपको ये बात जानकर हैरानी होगी लेकिन कई बार ओस और कोहरे की वजह से फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है जिससे बाइक स्टार्ट होने में काफी समय लेती है और इससे बाइक का पेट्रोल काफी तेजी से खत्म होता है।