बाइक रिव्‍यूज

लॉन्चिंग से पहले ही भारत में बिके 4 Honda Forza 300, जानें पूरी खबर

इन चारों स्कूटरों को गुरूग्राम के शोरूम पर डिस्पले के लिए रखा गया था । मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि उन्हें इसकी बिक्री करनी पड़ी।

Feb 20, 2020 / 12:45 pm

Pragati Bajpai

honda forza 300

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कल ही भारत में Honda Forza 300 को लॉन्च करने की बात कही थी, हालांकि कंपनी ने कीमत से लेकर लॉन्चिंग डेट जैसी कई बातों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था । लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्चिंग से पहले ही इस स्कूटर की भारत में 4 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

दरअसल हुआ यूं कि ये मॉडल खास ऑर्डर पर तैयार की गई थीं जिन्हें कुछ ग्राहकों ने प्री-बुक किया था और ये बीएस 4 मॉडल हैं। इन चारों स्कूटरों को गुरूग्राम के शोरूम पर डिस्पले के लिए रखा गया था । मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि उन्हें इसकी बिक्री करनी पड़ी।

2021 में होगी लॉन्चिंग- होंडा इस मैक्सी स्कूटर को 2021 में आधिकारिक तौर पर स्कूटर लॉन्च करने का फैसला किया है। इसके साथ ही होंडा मिड-साइज प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में उतरने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।

Honda का ऐलान भारत में लॉन्च होगा Forza 300 मैक्सी स्कूटर, डुअल चैनल ABS से होगा लैस

फीचर्स- Honda Forza 300 शानदार फीचर्स से लैस है । इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से रफ्तार भर सकता है। कंपनी ने इसमें मजबूत और चौड़े वाइजर और शानदार फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अपने सेगमेंट में बहुत खास बनाता है। स्कूटर में इलेक्ट्रिक स्क्रीन, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरदिए गए हैं। साथ ही दो फुल-फेस हेलमेट को रखने की जगह है। स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में करंट माइलेज, एवरेज माइलेज, रेंज, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर (3 मोड), ऐम्बिएंट टेंपरेचर, थर्मामीटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारियां मिलती हैं।

नई Honda City का करें इंतजार या खरीदने मार्केट में मौजूद पुराना मॉडल, क्या होगा आपके लिए फायदेमंद

इंजन – BS4 Honda Forza 300 (होंडा फोर्जा 300) में 279cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड SOHC 4-वॉल्व इंजन है। यह इंजन 25.1hp का पावर और 27.2Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। पावर की बात करें तो यह स्कूटर Royal Enfield Classic 350 (रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 350) से भी ज्यादा ताकतवर है। Classic 350 में 19.8hp का पावर और 28Nm का टॉर्क मिलता है।

कीमत- ब्रिटेन में इस स्कूटर को 5 हजार पाउंड (करीब 4.65 लाख रुपये) में बेचती है। भारत में bs6 Honda Forza 300 की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / लॉन्चिंग से पहले ही भारत में बिके 4 Honda Forza 300, जानें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.