बीएस-6 इंजन वाले इस स्कूटर में एक क्लीनर के अलावा, बीएस-6 अनुपालन होंडा एक्टिवा 125 को अल्टरनेटिंग करंट जेनरेटर (एसीजी) और आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा आपको बता दें कि नई होंडा एक्टिवा 125 में बीएस-6 इंजन से उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए कम बिजली का उत्पादन करेगा। इंजन को कॉम्पैक्ट रखने के लिए रिवर्स फ्लो तकनीक का उपयोग किया है।
BYD कंपनी ने भारत में रखा कदम, लॉन्च की 300 किलोमीटर माइलेज वाली ये MPV
होंडा ने नए ऐक्टिवा 125 एफआई को बीएस6 वर्जन को 26 नए पेटेंट ऐप्लिकेशन्स के साथ डिवेलप किया है। नए ऐक्टिवा 125 में भी 125cc वाला इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें कंपनी का PGM-FI (प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन) और इनहेन्स्ड स्मार्ट पावर टेक्नॉलजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि मौजूदा मॉडल यानी बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 ऐक्टिवा का माइलेज ज्यादा होगा।