बाइक रिव्‍यूज

आखिरकार 16 साल बाद थम गया, Hero की स्पोर्ट्स बाइक Karizma का सफर

अब इस बाइक का प्रोडक्शन जल्द ही बंद किया जा सकता है। आपको बता दें कि हीरो करिज़्मा को साल 2003 में लॉन्च किया गया था और ये बाइक लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाने में सफल रही।

Feb 16, 2020 / 10:37 am

Vineet Singh

Hero Karimza

नई दिल्ली: Hero MotoCorp की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Hero Karizma ZMR का प्रोडक्शन जल्द ही बंद किया जा सकता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट से इस बाइक को हटा लिया है। कंपनी के इस कदम से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब इस बाइक का प्रोडक्शन जल्द ही बंद किया जा सकता है। आपको बता दें कि हीरो करिज़्मा को साल 2003 में लॉन्च किया गया था और ये बाइक लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाने में सफल रही।

भारत में लॉन्च हुई BS6 Hero Splendor Plus, जानें कीमत और फीचर्स

सबसे पहले करिज़्मा को Hero Honda Karizma के रूप में लॉन्च किया गया था, इसके बाद बाइक के लुक में बड़े बदलावों के साथ इसे Karizma R के नाम से साल 2007 में उतारा गया। इसके बाद कंपनी ने सितंबर साल 2009 में इस बाएक का एक और वेरिएंट मार्केट में उतारा जिसका नाम था Karimza ZMR , करिज़्मा जेडएमआर के बाद कंपनी ने साल 2014 में इसके लुक और परफॉर्मेंस में बदलाव के साथ इसे फिर से रीफ्रेश किया।

ये हैं बाइक का प्रोडक्शन बंद करने की वजह

लगातार घटती हुई डिमांड और BS6 अपग्रेडेशन की वजह से शायद कंपनी इस बाइक को अब आगे कंटीन्यू करने से बचना चाहती है क्योंकि इससे बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही पहले से ही इस बाइक की बिक्री कम हो रही है ऐसे में कंपनी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक की जगह वेबसाइट पर 200सीसी वाली बाइक्स को फ्लैगशिप रेंज के रूप में दिखाया है। यह बाइक दो वेरिएंट- करिज्मा और करिज्मा जेडएमआर नाम से उपलब्ध थी। इनमें 223cc का इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 20 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 19.7 Nm जेनरेट करता है। जेडएमआर वेरियंट में फ्यूल-इंजेक्टेड टेक्नॉलजी दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड करिज्मा में कार्ब्युरेटर सिस्टम है।

ऑटो एक्सपो में पेश हुआ एवरवे ईएफ -1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 110 किमी की रेंज

हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट पर अब 200 सीसी वाली चारों बाइक फ्लैगशिप बाइक के रूप में लिस्टेड हैं। इसमें एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200 टी, एक्सट्रीम 200 एस और एक्सट्रीम 200आर शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / आखिरकार 16 साल बाद थम गया, Hero की स्पोर्ट्स बाइक Karizma का सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.