फीचर्स – इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में की-लेस स्टार्ट और यूएसबी पोर्ट, कलर एलईडी डिस्प्ले, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ऐस्ट्रिड लाइट के फ्रंट में disc और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें साइड स्टैंड सेंसर, ऐंटी थेफ्ट सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम (EABS) मौजूद हैं। इसमें राइडिंग के लिए 3 मोड्स- सिटी, स्पोर्ट और इकनॉमी दिए गए हैं।
मात्र 3000 रुपए में मिल रही है 35000 वाली बाइक, माइलेज में भी अव्वल
बैटरी और पॉवर- ऐस्ट्रिड लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2,400 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और 1.7 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस बैटरी को आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। और चार्ज करने के लिए इसकी बैटरी को आप निकाल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में एक एक्स्ट्रा बैटरी लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है, जिससे इसकी रेंज 150-180 किलोमीटर तक हो जाएगी।
माइलेज- एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 75 से 90 किलोमीटर तक चलेगा, वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो ये स्कूटर 65 किलोमीटर की स्पीड से चल सकता है।
जल्द लॉन्च होगी Toyota Fortuner Trd, जबरदस्त होंगे फीचर्स और लुक्स
बुकिंग- इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 5 हजार रुपये में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किया जा सकता है और अक्टूबर से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।