शुरुआत में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक टू-वहीलर्स के लिए स्मार्टफोन ऐप की भी घोषणा की है।
दीवानों की तरह खरीदते हैं लोग मारुति की ये कार, अभी खरीदने पर मिलेगी 62,400 की छूट
Polo Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर: Polo Pony EZ और Classic नाम के 2 वेरिएंट्स में मिलेगा । इनकी कीमत क्रमश: 39,499 रुपये और 49,499 रुपये है। ईजेड वेरियंट में 48 V/24 Ah वॉल्व-रेगुलेटेड लीड एसिड (VRLA) बैटरी दी गई है, जबकि क्लासिक में 48 V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी है। वहीं रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चलेंगे।
Evolet Derby- इसे भी 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें से Evolet Derby EZ में ज्यादा पावरफुल 60V 30Ah VRLA बैटरी दी गई है और इस स्कूटर की कीमत 46,499 रुपये है।Derby EZ में लिथियम आयन बैटरी दी गई है और इस स्कूटर की कीमत 59,999 रुपये है।