बाइक रिव्‍यूज

R15 और Pulsar को मात दे रही है Xtreme 200S, जानिए कितनी है कीमत

ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है Hero Xtreme 200S
इस बाइक में दिए गए हैं बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं आप ये बाइक

Nov 12, 2019 / 11:50 am

Vineet Singh

नई दिल्ली: Hero Xtreme 200S को हाल ही में लॉन्च किया गया था। ये एक जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक है जिसे आप महज 1 लाख रुपये की ऑनरोड कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Hero Xtreme 200S की खासियत क्या है।

लॉन्चिंग से पहले स्पॉट हुई Toyota Vellfire, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो Hero Xtreme में 199.6 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। ये इंजन 8000 rpm पर 13.5kw/18.4ps की मैक्सिमम पावर और 6500 rpm पर 17.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स

इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक Telescopic (37 mm Dia) सस्पेंशन और रियर में 7 step Rider-adjustable मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो राइड को कम्फर्टेबल बनाता है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में 276 mm disc सिंगल चैनल ABS और रियर में 220 mm disc दिए गए हैं। टायर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में 100/80-17 ट्यूबलेस टायर्स और रियर में 130/70-R17 ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स

बाइक में 12 वाल्ट की 4 Ah बैटरी दी गई है इसके साथ ही इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो कम्प्यूटर एनेबल्ड राइड गाइड ऐप के साथ आता है। इस बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट दी गई है।

इस मार्केट में थोक के भाव मिलती हैं लाखों की सुपरबाइक्स

डाइमेंशन

इस बाइक की लंबाई 2062 mm, चौड़ाई 778 mm और ऊंचाई 1106 mm है, वहीं व्हीलबेस की बात करें तो ये 1337 mm है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm, भार 149 Kg है और इसके फ्यूलटैंक की क्षमता 12.5 लीटर है।

कीमत

इस बाइक की ऑनरोड कीमत की बात करें तो ये 1.1 लाख है जिसमें, बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,500 लाख रुपये, RTO अमाउंट 3,940 रुपये और इंश्योरेंस 7,216 रुपये शामिल है।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / R15 और Pulsar को मात दे रही है Xtreme 200S, जानिए कितनी है कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.