चलाने में बेहद आसान होती हैं ऑटोमैटिक कारें, मैनुअल कारों से होती हैं अलग
Burgman Street 125 एक प्रीमियम स्कूटर है जो लुक्स से लेकर फीचर्स तक में आम स्कूटर्स के मुकाबले कहीं आगे है। तो चलिए जानते हैं कि नये अपडेटेड बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में किस तरह के अपडेट्स देखने को मिलेंगे और इसकी खासियत क्या है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो इस प्रीमियम स्कूटर में ऑल एल्युमिनियम 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, 124 सीसी इंजन दिया गया है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन BS6 नियमों के हिसाब से तैयार किया गया है। साथ ही अब इस इंजन को फ्यूल इंजेक्शन इंजन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस स्कूटर में Suzuki Eco परफॉर्मेंस तकनीक भी दी गई है। बता दें कि नये बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में आपको इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच मिलेगा, जिससे कम इमिशन में बेहतर राइडिंग का अनुभव मिलेगा। नई बर्गमैन स्ट्रीट पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा माइलेज भी देगी।
महज 1100 की डाउनपेमेंट में घर ले जाएं Honda के टू-व्हीलर्स, खरीद पर मिल रही 9,500 रुपये की छूट
फीचर
Suzuki Burgman Street BS6 में इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट (Start) और किल (Kill) स्विच दिया गया है, जिससे इस स्कूटर पर आपकी यात्रा पहले के मुकाबले ज्यादा आरामदायक होगी। इस फीचर से ट्रैफिक के दौरान आपके बाइक का स्टार्ट ऑपरेशन पहले के मुकाबले और भी आसान हो जाएगा।
कलर वेरिएंट्स
कीमत
नई Suzuki Burgman Street BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 77,900 रुपये है।