बाइक रिव्‍यूज

बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च हुई Benelli Leoncino 250, महज 6000 में हो जाएगी बुक

250 सीसी के इंजन से लैस है ये बाइक
इस बाइक की कीमत भी है बेहद ही कम
आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी बाइक

Oct 05, 2019 / 11:42 am

Vineet Singh

नई दिल्ली: बेनेली इंडिया ( Benelli India ) ने भारत में अपनी बेहद ही सस्ती 250 सीसी बाइक लियोनसिनो 250 ( Benelli Leoncino 250 ) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत जिसकी वजह से अब आम लोग भी बेनेली की बाइक्स खरीद सकते हैं जिसकी कीमत भी कम है साथ ही ये भारतीय सड़कों के अनुरूप है। तो चलिए आज आप भी जान लीजिए इस बाइक की खासियतें।

Hyundai Grand i10 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है 95000 का डिस्काउंट

इंजन

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 249cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 9,250rpm पर 25bhp की मैक्सिमम पावर और 8,000rpm पर 21Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

लॉन्च हुई Tata Tiago Wizz, जानें कितनी है इसकी कीमत

फीचर्स

इस बाइक में राउंड हेडलैंप, सिंगल-पीस हैंडलबार, राउंडेड फ्यूल टैंक, लंबी स्वीपिंग टेल, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में 41mm के upside-down fork और swinging arm के साथ सेंट्रल मोनोशॉक दिए गए हैं।

लॉन्च हुई ब्लूटूथ वाली TVS Apache RTR 200 4V, एक्सीडेंट से पहले भेजेगी अलर्ट

कीमत

भारत में इस बाइक की शुरूआती कीमत 2.5 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप महज 6,000 रुपये चुकाकर इस बाइक को बुक करवा सकते हैं।

मंदी से निपटने के लिए गोआ सरकार ने किया ये खास ऐलान, बढ़ जाएगी गाड़ियों की मांग

 

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च हुई Benelli Leoncino 250, महज 6000 में हो जाएगी बुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.