1 लीटर में 70 किलोमीटर से ज्यादा चलेगा ये हाइब्रिड स्कूटर, जानें कब होगा लॉन्च बैटरी और पावर Benling Aura में 2500 BLDC इलेक्ट्रिक मोटर और 72V/40Ah डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जिससे ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 120KM की रेंज देता है वहीं इसकी बैटरी चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
फीचर्स
Aura रिमोट की-लेस सिस्टम से लैस है। साथ ही स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग सिस्टम भी मौजूद है। इसके अलावा Aura में एंटी थेफ्ट अलार्म, एडिशनल रियर वील इंटिग्रेटेड लॉकिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग एसिस्टेंट दिया गया है। इस स्कूटर में कई ख़ास फीचर्स दिए गए हैं जिनमें Breakdown Smart Assistance System (BSAS), ब्रेकडाउन स्मार्ट असिस्टेंस सिस्टम (बीएसएएस) दिया गया है। ये सिस्टम ख़ास इसलिए है क्योंकि अगर रास्ते में चलते हुए स्कूटर में किसी भी तरह की खराबी भी आ जाए तो ये स्कूटर बंद नहीं होता है।
कंपनी इस स्कूटर से पहले भी भारत में 3 लो स्पीड मॉडल- Kriti (कृति), Icon (ऑइकन) और Falcon (फालकन) पेश कर चुकी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Aura स्कूटर को भारतवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ऐसे में इस स्कूटर को चलाने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं महसूस होगी।
Maruti Suzuki ने विदेशों में शुरू किया S-Presso का निर्यात कीमत बेंगलुरु में अगर इस स्कूटर की बात करें तो इसे 99 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।