सिंगल चार्जिंग में 120 किमी चलेगा Benling Aura, कंपनी ने किया पेश
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स हैं। स्कूटर 4 कलर- रेड, वाइट, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध है। रियो एलीट में 250 वॉट का मोटर और लेड एसिड बैटरी दी गई है। Ampere Reo Elite को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक चलेगा। स्कूटर का वजन 86 किलोग्राम है और इसमें दोनों तरफ 110 mm ड्रम ब्रेक हैं।
शुरू हुई बुकिंग- कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है । 1,999 रुपये में कंपनी की वेबसाइट से इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया जा सकता है। इसके अलावा Ampere का कहना है कि जो लोग Reo Elite खरीदेंगे उन्हें एक फ्री हेल्मेट दिया जाएगा।