इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक में 765 cc का इन-लाइन ट्रिपल इंजन ऑफर कर सकती है जो 11,750 rpm पर 121 bhp की मैक्सिमम पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई बाइक मौजूदा बाइक से स्टाइल के मामले में काफी अलग होगी। इस बाइक की हेडलाइट पर इस बार आइब्रो एलईडी डीआरएल ( LED DRL ) लाइन देगी। इस के साथ ही बाइक में नया TFT इस्ट्रूमेंट कंसोल, नये बॉडी पैनल्स, फ्लाइस्क्रीन, साइड पैनल्स, सीट काउल और बेली पैन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस बाइक का वजह 187 किलोग्राम है।
कीमत
कीमत ( Triumph Street Triple RS Price in India ) ( Triumph Street Triple RS 2020 Price in India ) की बात करें तो ऐसी उम्म्मीद लगाईं जा रही है कि भारत में इस बाइक की कीमत 11.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) हो सकती है।