बाइक

हो रही है पुराने दौर की वापसी! नए अंदाज़ में आ रही है Yezdi Roadking, कंपनी ने जारी किया टीज़र

Yezdi Roadking: येज़्दी कंपनी जल्द ही भारतीय बाइक्स मार्केट में वापसी करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए एक नया टीज़र भी जारी कर दिया है।

Dec 22, 2021 / 03:47 pm

Tanay Mishra

Yezdi Roadking

नई दिल्ली। बीएसए (BSA) और जावा (Java) की वापसी के बाद महिंद्रा (Mahindra) की कंपनी क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) की मदद से एक और बाइक कंपनी की भारत में वापसी होने वाली है । और इस कंपनी का नाम है येज़्दी (Yezdi), जिसे बाइक लवर्स बहुत अच्छे से जानते है। येज़्दी जल्द ही भारतीय बाइक्स मार्केट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पहले येज़्दी जावा मोटरसाइकिल्स कंपनी के साथ जुड़ी हुई थी, पर अब ऐसा नहीं होगा। येज़्दी अब एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर वापसी कर रही है, जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी है।

जारी किया टीज़र

येज़्दी ने अपने नए ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक टीज़र शेयर किया है, जिससे नई बाइक के बारे में हिंट मिलता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दो नई बाइक्स पर काम और टेस्टिंग कर रही है। इनमें से एक रोडकिंग क्रूजर (Roadking Cruiser) है और दूसरी बिल्कुल नई एडवेंचर बाइक है। का परीक्षण कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों बाइक्स एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसमें एक हाई क्वालिटी वाला रियर सबफ्रेम मिलेगा।
https://twitter.com/hashtag/TheMatrixResurrections?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें – अब यह एक्ट्रेस भी हुई Royal Enfield की दीवानी, Classic 350 के तौर पर खरीदी लाइफ की पहली बाइक

Roadking हो सकती है कंपनी की पहली बाइक

येज़्दी कंपनी अपनी पहली बाइक के तौर पर Roadking को लॉन्च कर सकती है। इस क्रूज़र बाइक के लिए कंपनी ने नाम भी कुछ समय पहले ही रजिस्टर कर लिया है। लॉन्च के बाद यह बाइक Royal Enfield Himalayan एडवेंचर बाइक को टक्कर दे सकती है।

डिज़ाइन और फीचर्स

इस बाइक में कंपनी की तरफ से रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन के साथ फुल-एलईडी लाइटिंग, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट, फोर्क गेटर्स देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो एक रिपोर्ट के अनुसार इस नई बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, वायर-स्पोक व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनो-शॉक, फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें – तेज़ी से मशहूर हो रही है Royal Enfield की यह बाइक, सिर्फ 100 दिन में ही 1 लाख तक पहुंचा प्रोडक्शन

इंजन

एक रिपोर्ट के अनुसार Yezdi Roadking में 334 सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है। इससे बाइक को 30bhp पावर और 32.74Nm टॉर्क जनरेट मिलेगा।

कब दे सकती है मार्केट में दस्तक?

येज़्दी ने अब तक लॉन्चिंग के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार Yezdi Roadking नवंबर 2022 तक देश में लॉन्च हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Bike / हो रही है पुराने दौर की वापसी! नए अंदाज़ में आ रही है Yezdi Roadking, कंपनी ने जारी किया टीज़र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.