इस लॉन्चिंग के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, “YZF-R15 अपने सेगमेंट में और 150 सीसी सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में भी सफल रही है। साथ ही YZF-R15 V4 की भी देशभर में तारीफ की जा रही है। एक रिसर्च के अनुसार R15 के रेसिंग DNA से बदलाव किए बिना नए ऑप्शन पर काम कर रही थी और इसी के चलते यूनिबॉडी सीट के साथ YZF-R15 V3.0 को लॉन्च किया गया।”
यह भी पढ़े – हो जाइए तैयार! Yezdi बाइक्स की हो रही है वापसी, टीज़र के साथ जानिए कब लॉन्च होगी पहली बाइक डिज़ाइन और फीचर्स स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ यामाहा के इस नए वैरिएंट में बाइक गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एबीएस, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, डेल्टाबॉक्स फ्रेम, एल्युमिनियम स्विंगआर्म और सुपर वाइड 140/70 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़े – क्या बंद हो जाएगी Bajaj Pulsar के इस मशहूर मॉडल की बिक्री, पढें यह रिपोर्ट इंजन और गियरबॉक्स यामाहा के इस नए वैरिएंट में 155 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 18.6 PS पावर और 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।
कीमत: 1,57,600 रुपये। यह भी पढ़े – कम खर्च में घर लाएं सस्ती बाइक्स, कीमत 60,000 रुपये से भी कम और बेहतरीन माइलेज