पुरानी कार बेचते समय ऐसे किया जाता है फ्रॉड, खरीदार को होता है लाखों का नुकसान
इंजन और फीचर्स- यामाहा एमटी 15 में समान R15 V3.0 वाला 155 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, 6स्पीड ट्रांसमिशन वाला ये इंजन 10,000 rpm पर 19.2bhp की पावर और 8500 rpm पर 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm सिगंल disc ब्रेक्स दिए गए हैं। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 लीटर में 45 किमी का माइलेज देगी । इसके अलावा इसमें सिंगल ABS दिया गया है। जो मोटरसाइकिल लवर्स के लिए निराशा की बात हो सकती है क्योंकि कंपनी R15 में ड्युअल चैनल ABS देती है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल ओवरहेड कैमशॉफ्ट के साथ फोर वॉल्व हेड मिलेगा।
Mercedes-Amg C43 Coupe भारत में हुई लॉन्च, देखें वीडियो
Yamaha MT-15 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800 mm और ऊंचाई 1070 mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1335mm है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम और इसका टोटल वजन 138 किग्रा है ।
लुक्स की बात करें तो पीछे से इसके डिजाइन को थोड़ा सा चेंज किया गया है जिसकी वजह से इसका लुक् एग्रेसिव नजर आ रहा है। वहीं इसका फ्रंट लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है जो समुराई हेलमेट से इंस्पायर है ।फिलहाल ये बाइक ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगी।
गर्मियों में ड्राइवर की इस आदत की वजह से आधा हो जाता है कार का माइलेज
इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला- Yamaha MT 15 का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद Bajaj Pulsar NS200 ABS (1.12 lakh), KTM 125 Duke (1.18 lakh) और TVS Apache 4V ABS(1.07 lakh) जैसी बाइक्स से होगा।