18 के माइलेज वाली honda की इस कार के फीचर्स देंगे Audi और BMW का मजा , कीमत मात्र… चौड़े टायर के फायदे नुकसान- दरअसल चौड़े टायर लगवाने से गाड़ी का लुक तो स्पोर्टी हो जाता है और बाइक की रोड पर ग्रिप भी अच्छी हो जाती है लेकिन इसका बाइक की माइलेज पर असर नेगेटिव पड़ता है। स्पेशली अगर आपकी बाइक 100 सीसी की है तो क्योंकि इस बाइक को ऐसे टायर्स को खींचने में ज्यादा फोर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाता है। जबकि पतले टायर्स के साथ ऐसा नहीं होता है। एक्सपर्ट्स भी चौड़े टायर न लगाने की सलाह देते हैं।
एक्सपर्ट्स की मानें तो गाड़ी की मशीनरी के हिसाब से ही गाड़ी में टायर और बाकी चीजें लगी होती है। यही वजह है कि 150cc या इससे अधिक इंजन वाली बाइक में चौड़े और मोटे टायर्स देखने को मिल रहे हैं। मोडिफाई कराते समय हमेशा ध्यान रखें कि मोडिफिकेशन का आपकी मशीनरी पर कोई असर न पड़े।
टायर खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें-