शुरू हो सकती है इंजन से आवाज आना:
जब इंजन ऑयल की कमी हो जाती है तो इंजन के अंदर के हिस्सों को लुब्रिकेशन यानी चिकनाई नहीं मिलती है। इस वजह से ये पुर्जे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और घर्षण की वजह से तेज आवाज आना शुरू हो जाती है। वहीं, अगर ऑयल का लेवल कम होता है तो इंजन में ऑयल प्रेशर की वजह से बैरिंग आदि की आवाज आने लगती है। साथ ही ऑयल पुराना हो जाने पर भी मोटर से आवाज शुरू आना शुरू हो जाती है।
बाइक की उम्र होती है कम:
इंजन आपकी बाइक का सबसे अहम हिस्सा होता है, इसलिए अगर आप इस पर उचित ध्यान नहीं देते हैं और समय पर ऑयल चेंज नहीं करवाते हैं तो यह निश्चित है कि आपका वाहन उतने दिन नहीं चल पाता, जितने दिन की उम्मीद होती है। दरअसल, आपकी बाइक के इंजन के पुर्जे चिकनाई और सुरक्षा के अभाव के कारण रुक जाते हैं और वाहन भी तब तक ही काम करेगा जब तक कि उसकी पूरी तरह से देखभाल होगी।
इंजन के ओवर हीटिंग की समस्या:
अगर आपकी बाइक के इंजन में हमेशा सही मात्रा में तेल नहीं रहेगा, तो यह इंजन पर तनाव पैदा हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप ओवर हीटिंग हो सकती है। तेल उस घर्षण को कम करने में मदद करता है, जबकि कूलेंट वाहन के तापमान को नियंत्रित करता है।
आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर:
इतना ही नहीं, इससे आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ेगा, क्योंकि इससे आपका खर्चा बढ़ जाएगा। वैसे तो आप सोच रहे होंगे कि बार बार ऑयल चेंज करवाना खर्चे का काम हो सकता है। लेकिन इससे आपका इंजन खराब हो सकता है और इसके बाद आप इंजन ठीक करवाते हैं तो आपका खर्चा ऑयल से काफी ज्यादा हो सकता है।