400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स
इस स्कूटर में कंपनी कई सारे कॉस्मेटिक चेंजेज के साथ मकैनिकल चेंज भी कर रही है। 125cc स्कूटर को कंपनी स्टाइलिंग और फ्रेश लुक दे रही है। खबरों की मानें तो अपडेटेड Activa में BS6 इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट एपरॉन, साइड पैनल्स और LED हेडलैंप्स और टेललाइट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया दिया जा रहा है।
टाटा की इस सेडान पर मिल रही है 1 लाख की छूट, 1 लीटर में चलती है 24 किलोमीटर
अपडेटेड Honda Activa 125 में 124 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 8.5bhp की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक्स दिए जा सकते हैं।कंपनी नए स्कूटर को भी अलॉय व्हील के साथ लॉन्च करेगी। इसमें फ्रंट में 12-इंच व्हील और रियर में 10 इंच व्हील दिए जाएंगे।