scriptTVS ने बाइक लवर्स के लिए लॉन्च किया ये खास Mobile App | TVSM Mobile app for customers service launched | Patrika News
बाइक

TVS ने बाइक लवर्स के लिए लॉन्च किया ये खास Mobile App

टीवीएस का यह मोबाइल एप बाइकर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है

जयपुरFeb 19, 2016 / 11:35 am

Anil Kumar

TVSM Mobile app

TVSM Mobile app

नई दिल्ली। चेन्नई स्थित देश की दुपहिया एवं तिपहिया व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी TVS ने अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार Mobile App लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे TVSM नाम से उतारा है। यह मोबाइल एप टीवीएस कस्टमर्स को उनके वाहन से संबंधित कई तरह की काम की जानकारिया देने एवं सर्विसिंग में मदद करने का काम करेगा।

मोबाइल फोन ही पर मिलेगी सब जानकारियां
कंपनी ने कहा है कि टीवीएसएम मोबाइल एप की मदद से उपभोक्ता सर्विस जरूरतों, माइलेज, परफॉर्मेंस आदि से संबंधित जानकारियां अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक यह मोबाइल एप कस्टमर्स को समय एवं दूरी के आधार पर सर्विस के बारे में सूचित करेगा और साथ ही इसके लिए अग्रिम बुकिंग की भी सुविधा देगा।


यहां से करें डाउनलोड
टीवीएस के इस मोबाइल एप की मदद से यूजर्स वारंटी, सर्विस हिस्ट्री, डीलरों की जानकारी एवं कंपनी से कॉन्टेक्ट जैसी सुविधाएं भी पा सकते हैं। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टार पर उपलब्ध कराया गया है, जहां से से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / TVS ने बाइक लवर्स के लिए लॉन्च किया ये खास Mobile App

ट्रेंडिंग वीडियो