TVS Sport को कंपनी ने एक पारंपरिक कम्युटर बाइक का लुक और डिज़ाइन दिया है, जो कि 110cc की क्षमता के ड्युरालाइफ इंजन के साथ आता है। ये इंजन इकोथ्रस्ट फ़्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि नए BS6 अपडेट के बाद ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में 15% ज्यादा माइलेज देती है। इसके अलावा ये नई तकनीक बाइक के परफॉर्मेंस, राइडिंग क्वॉलिटी और ऑपरेशन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है।
यह भी पढें: आ गई नई इलेक्ट्रिक कार, 528Km की ड्राइविंग रेंज और मिनटों में होगी चार्ज
इस बाइक में नए ग्रॉफिक्स के साथ प्रीमियम 3D लोगो, स्टायलिश हेडलैंप, टेललैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), एक्स्ट्रा लांग सीट, फाइव स्टेप एड्जेस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक अपने सेग्मेंट में सबसे बेस्ट और आरामदेह सफर प्रदान करती है। ये बाइक ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड, मर्करी ग्रे, वॉलकेनो रेड, व्हाइट पर्पल और व्हाइट रेड कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।
माइलेज के लिए बनाया है रिकॉर्ड:
TVS Sport का नाम एशिया बुक और इंडिया बुक दोनों में दर्ज है, इस बाइक ने साल 2019 और साल 2020 दोनों में लगातार बेस्ट ऑनरोड माइलेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। लेटेस्ट की बात करें तो पवित्र पात्रो नाम के व्यक्ति ने इस बाइक को 1021.90 किलोमीटर तक चलाया था, इस दौरान कुल 9.28 लीटर पेट्रोल की खपत हुई थी। ये यात्रा 8 अगस्त से लेकर 13 अगस्त 2020 तक चली थी। इस दौरान उन्होनें कुल 54 लैप ड्राइव किया था। इस लिहाज ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में औसतन 110 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसमें कुल 10 लीटर की धारिता का फ़्यूल टैंक दिया है, यानी कि फुल टैंक में आप 1,100 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं।
कीमत और वेरिएंट्स:
TVS Sport अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है और इसका कुल वजन 110 किलोग्राम है। भार उठाने में के मामले में भी ये बाइक बेहद ही उपयोगी है। कुल दो वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक के किक स्टार्ट/अलॉय व्हील की कीमत 60,130 रुपये और सेल्फ स्टार्ट/अलॉय व्हील की कीमत 66,493 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यहां ये जानना जरूरी है कि इस बाइक का माइलेज ख़ास कंडिशन में दर्ज किया गया है, रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है।