बाइक

TVS NTORQ 125 x Marvel: कंपनी ने नए सुपरहीरो एडिशन स्कूटर किए देश में लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

TVS ने हाल ही में अपने नए सुपरहीरो एडिशन स्कूटर TVS NTORQ 125 देश में लॉन्च कर दिए हैं। ये स्कूटर Marvel के मशहूर सुपरहीरोज़ की थीम के साथ पेश किए गए हैं।

Dec 17, 2021 / 10:56 am

Tanay Mishra

TVS NTORQ 125 x Marvel

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीटर कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने गुरुवार को देश में अपने नए स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने TVS NTORQ 125 नाम से इन स्कूटर को लॉन्च किया है। इन स्कूटर की खास बात यह है कि इन्हें दुनियाभर में मशहूर ब्रांड Marvel के सुपरहीरोज़ की थीम के साथ पेश किया गया है। इसलिए इनकी ब्रांडिंग TVS NTORQ 125 x Marvel के तौर पर की गई है। TVS और Marvel के बीच इस क्रॉसओवर से लोगों में भी ज़बरदस्त उत्साह है।

SuperSquad एडिशन में क्या है खास?

टीवीएस के नए स्कूटर की सबसे खास बात इनकी Marvel सुपरहीरोज़ की थीम आधारित डिज़ाइन है। Marvel सुपरहीरोज़ का दुनियाभर के साथ ही भारत में भी ज़बरदस्त क्रेज़ है। ऐसे में कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इन स्कूटर्स को ग्राहकों, खास तौर पर युवा वर्ग से ज़बरदस्त रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने वीडियो शेयर करके भी दी जानकारी

टीवीएस कंपनी ने अपने इस क्रॉसओवर एडिशन के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए भी जानकारी दी। इस वीडियो में इन स्कूटर्स को शानदार अवतार में पेश किया गया है।
https://youtu.be/3a7e0Hl56v4

‘Play Smart, Play Epic’

टीवीएस मोटर कंपनी के कम्यूटर्स, कॉर्पोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन के वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हलदर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो मार्वल सुपर हीरोज़ एडिशन स्कूटर्स को लॉन्च करने को लेकर काफी खुश और उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सुपरहीरोज़ के बहुत सरे फैंस हैं, जिन्हें हम एक नया एक्सपीरियंस देकर खुश करना चाहते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहक इस लॉन्च के साथ ‘Play Smart, Play Epic’ जारी रखेंगे।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इन स्कूटर्स में सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, बूट-लाइट, शटर लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, LED DRLs, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर, पास स्विच, राइडिंग मोड्स, नेविगेशन सिस्टम, इंजन किल स्विच और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

इंजन

कंपनी की तरफ से इन स्कूटर्स में 124.8 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे इन्हें 6.9kW पावर और 10.5 Nmटॉर्क मिलता है। इससे इन स्कूटर्स को दमदार परफॉर्मेन्स मिलेगी।

कितनी कीमत चुकानी होगी?

अगर आप सुपरहीरोज़ एडिशन TVS NTORQ 125 x Marvel खरीदना चाहते है, तो आपको 84,850 रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

Hindi News / Automobile / Bike / TVS NTORQ 125 x Marvel: कंपनी ने नए सुपरहीरो एडिशन स्कूटर किए देश में लॉन्च, शानदार लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.