बाइक

Jaipur Auxo 2018: इन खास फीचर्स से लैस है टीवीएस का NTORQ स्कूटर, जानें कीमत

जयपुर आॅटो एक्सपो 2018 में अपने बेहतरीन फीचर वाले 125सीसी स्कूटर NTORQ को शोकेस किया है।

Mar 10, 2018 / 06:09 pm

कमल राजपूत

1/6

जयपुर आॅटो एक्सपो 2018 में अपने बेहतरीन फीचर वाले 125सीसी स्कूटर NTORQ को शोकेस किया है।

2/6

इस स्कूटर जयपुर एक्सशोरूम कीमत 63,750 रुपए है, वहीं इसकी आॅनरोड प्राइकस 71,800 रुपए है।

3/6

ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm Dia Drum दिया गया है।

4/6

इस बाइक में सबसे खास इसका स्पेडोमीटर है। एनटॉर्क स्कूटर में लगा स्पेडोमीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, कॉलर आईडी, दो Trip Meter, सर्विस रिमांइडर, बैटरी रिमांइडर, लो फ्यूल इंडीकेटर, आॅयल रिमाइंडर, लैब मीटर और टॉप स्पीड रिकॉर्डर टाइमर से लैस है।

5/6

इस स्कूटर का पीछे का हिस्सा काफी आकर्षक नजर आ रहा है।

6/6

यह बाइक चार कलर आॅप्शन— मैटे येलो, मैटे व्हाइट, मैटे ग्रीन, मैटे रेड में उपलब्ध है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / Jaipur Auxo 2018: इन खास फीचर्स से लैस है टीवीएस का NTORQ स्कूटर, जानें कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.