Tvs Apache RTR 165 RP इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 के इंजन की बात करें तो इसका आरपी वर्जन 164.9cc सिंगल-सिलेंडर युक्त 4 वाल्व इंजन से लैस है, जो 10,000 आरपीएम पर 19.2 पीएस की पॉवर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लीक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो ग्राहकों को सटीक और शक्तिशाली राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें नए अवतार में आ रही है Maruti की बेस्ट सेलिंग कार, जानिए कब होगी लॉन्च
सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन देने के लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी को इंटेक और ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग में 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक नया सिलेंडर हेड मिलता है। जानकारी के लिए बता दें, दोपहिया वाहन निर्माता ने नए मॉडल में 15 प्रतिशत बड़े वाल्व जोड़े हैं ।
मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
अपाचे के रेसिंग वर्जन की मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो मौजूदा आरटीआर 160 4वी, ऑयल कूल्ड, एसओएचसी इंजन से लैस है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.55 पीएस की अधिकतम शक्ति और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। हालांकि यह पॉवर और टॉर्क तब उपलब्ध होता है जब स्पोर्ट राइड मोड चालू हो। इसके अलावा अर्बन और रेन मोड में पावर और टॉर्क आउटपुट को घटाकर 15.64 ps व 14.14 Nm कर दिया गया है।