बाइक

TVS ने अपडेट की अपनी ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या है नई कीमत

ABS से लैस हुई अपाचे सीरीज
अप्रैल से बदलने वाले हैं नियम
कीमत में भी हुआ है बदलाव

Mar 29, 2019 / 11:05 am

Pragati Bajpai

TVS ने अपडेट की अपनी ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या है नई कीमत

नई दिल्ली: अप्रैल से सभी मोटरसाइकिलों के लिए abs का फीचर जरूरी हो जाएगा। यही वजह है कि सभी कंपनियां अपनी मोटरसाइकिलों को अपडेट कर रही है। इस सीरीज में नय़ा नाम टीवीएस अपाचे का है । TVS ने अपनी पापुलर मोटरसाइकिल Apache RTR सीरीज को एबीएस यानि एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया है।अपाचे RTR 160 2V, अपाचे RTR 160 4V व अपाचे RTR 180 में सुपर मोटो ABS लगाया गया है।

XUV500 को टक्कर देगी MG Hector, इन फीचर्स से होगी लैस

इसके साथ ही कंपनी ने अपाचे RTR 160 2V में नई सीट, डायल आर्ट के साथ बैक लिट् स्पीडोमीटर, नए हैंडल बार एंड डैम्पनर्स जैसे कुछ नए फीचर्स जोड़े जाने की घोषणा की है।आपको बता दें कि इन फीचर्स से बाइक को बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है। बाइक में नए ग्राफिक्स लगाए गए है जो इसे आकर्षक बनाते है।

Activa और टीवीएस स्कूटी की छुट्टी करेगा Bajaj Chetak, 13 साल बाद हो रही है वापसी

ABS यानी ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर बाइक को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे बाइक राइडर का सेफ्टी सुनिश्चित होती है। बाइक में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक कंट्रोल से बाहर नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार सभी 125cc या उससे अधिक इंजन क्षमता की बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा।

कीमत – टीवीएस अपाचे RTR 160 फ्रंट DISC ABS की कीमत 85,510 रुपए , अपाचे RTR 160 4V ABS की कीमत 89,785 रुपए, अपाचे RTR 180 की कीमत 90,978 रुपए और अपाचे RTR 200 की कीमत 1,11,280 रुपए होगी ।

Hindi News / Automobile / Bike / TVS ने अपडेट की अपनी ये मोटरसाइकिलें, जानें क्या है नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.