कुछ ही समय पहले लॉन्च हुए नए स्कूटर के बाद लिया गया यह फैसला कंपनी ने कुछ समय पहले ही देश में Jupiter 125 लॉन्च किया है। इस नए स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद ही पुराने मॉडल Jupiter 110 की कीमत बढ़ने का फैसला लिया गया, जिसे हाल ही में लागू भी कर दिया गया है।
नई कीमत कंपनी के कीमत बढ़ाने के बाद अब Jupiter 110 के सभी वैरिएंट्स की कीमत बदल गई हैं। Sheet metal wheel वैरिएंट की नई कीमत अब 66,273 रुपये होगी। Standard वैरिएंट की नई कीमत अब 69,298 रुपये होगी। ZX (ड्रम-ब्रेक) वैरिएंट की नई कीमत अब 72,773 रुपये होगी। ZX (डिस्क-ब्रेक) वैरिएंट की नई कीमत अब 76,573 रुपये होगी। और Classic वैरिएंट की नई कीमत अब 76,543 रुपये होगी।
फीचर्स और इंजन में नहीं किया गया किसी भी तरह का बदलाव कंपनी ने कीमत बढ़ाने के साथ इस स्कूटर के फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। स्पोर्टी डिज़ाइन वाले इस स्कूटर में सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, शटर लॉक, डिजिटल क्लॉक, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर और ट्रिपमीटर, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डुअल साइड लॉक, TVS IntelliGO कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन मिलता है, जिससे 7.88PS पावर और 8.8Nm टॉर्क जनरेट होता है।
इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन मिलता है, जिससे 7.88PS पावर और 8.8Nm टॉर्क जनरेट होता है।