बाइक

Triton EV: पेट्रोल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन फ़्यूल से चलेंगे बाइक-स्कूटर! ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है हाई-टेक टू-व्हीलर्स

Triton EV ने हाल ही में गुजरात में अपने प्लांट की शुरूआत किया है, कंपनी यहां पर इलेक्ट्रिक ट्रक, कार और तिपहिया वाहनों का प्रोडक्शन शुरू करेगी। इस नए एनाउंसमेंट के बाद यह हाइड्रोजन से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट में प्रवेश करने वाली भारत की पहली वाहन निर्माता बन गई है।

Jul 25, 2022 / 10:33 pm

Ashwin Tiwary

प्रतिकात्मक तस्वीर: Triton EV to Launch hydrogen-run two-wheelers

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, और यही कारण है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा भी देखा जा रहा है। लेकिन बहुत जल्द ही देश में ऐसे दोपहिया वाहन देखने को मिलेंगे जो न पेट्रोल से चलेंगे और न ही रेगुलर बैटरी पावर से, बल्कि ये नए टू-व्हीलर हाइड्रोजन फ्यूल पर फर्राटा भरते नजर आएंगे। न्यू जर्सी बेस्ड ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Triton EV), जो भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना बना रही है, गुजरात में अपने प्लांट से हाइड्रोजन से चलने वाले टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ईवी भी लॉन्च करेगी।


ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल हाइड्रोजन से चलने वाले टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी प्रवेश करने के लिए तैयार है। यह गुजरात के भुज संयंत्र में हाइड्रोजन से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्माण करेगी। कंपनी की योजना है कि इसी साल भुज प्लांट में इलेक्ट्रिक ट्रकों का प्रोडक्शन भी शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, कंपनी पहले से ही देश के कुछ राज्यों के साथ आधुनिक तकनीक और एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए चर्चा कर रही है।


हाल ही में कंपनी ने कंपनी ने एक नई घोषणा की है, जिससे ये यह हाइड्रोजन से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट में प्रवेश करने वाली भारत की पहली वाहन निर्माता बन गई है। यह भारत से इन दोपहिया और तिपहिया वाहनों का निर्यात भी करेगी। बता दें कि, ट्राइटन ने गुजरात के आनंद जिले में अपना रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) सेंटर पहले ही स्थापित कर ली है, जहां वह इलेक्ट्रिक ट्रकों, कारों और विशेष प्रयोजन वाहनों के अलावा दोपहिया और तिपहिया वाहनों को विकसित किया जाएगा।

यह भी पढें: लॉन्च हुई नई Hero Splendor, लुक और फीचर्स कर देंगे हैरान

ट्राइटन ईवी के संस्थापक और एमडी हिमांशु बी पटेल ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, “हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को नए जमाने का मोबिलिटी मंत्र माना जा रहा है। चूंकि हमारी प्राथमिकता नए युग की गतिशीलता को चलाना है, ट्राइटन ईवी के लिए हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाले वाहन इसे और भी बेहतर बनाएंगे।” हालांकि अभी कंपनी ने अपने आने वाले हाइड्रोजन टू-व्हीलर्स के तकनीक औेर मैकेनिज्म के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं है, इसके बारे में जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

Hindi News / Automobile / Bike / Triton EV: पेट्रोल से नहीं बल्कि हाइड्रोजन फ़्यूल से चलेंगे बाइक-स्कूटर! ये कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है हाई-टेक टू-व्हीलर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.