बाइक

Year End 2022: इस साल लॉन्च हुए ये हाई परफॉरमेंस स्कूटर, स्टाइल से लेकर पावर ने किया इम्प्रेस

हम आपको इस साल लॉन्च हुए बेस्ट टॉप हाई परफॉरमेंस स्कूटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन स्कूटर्स में TVS Ntorq Race XP Race Edition, Suzuki Avenis और Honda Grazia Repsol शामिल हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर इंजन तक के बारे में…

Dec 24, 2022 / 01:58 pm

Bani Kalra

साल 2022 अब खत्म होने को है और पूरी दुनिया तैयार है नए साल के स्वागत में… इस साल टू-व्हीलर मार्केट में कई नए स्कूटर लॉन्च हुए। बजट सेगमेंट से लेकर हाई परफॉरमेंस मॉडल्स इस बार देखने को मिले हैं। पिछले कुछ सालों में ग्राहकों की सोच स्कूटर को लेकर काफी बदली है। अब लोगों को स्टाइलिश और हाई परफॉरमेंस मॉडल पसंद आने लगे हैं। क्योंकि अब यूथ स्कूटर की सवारी करना लगा है। इसलिए हम आपको इस साल लॉन्च हुए बेस्ट टॉप हाई परफॉरमेंस स्कूटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इन स्कूटर्स में TVS Ntorq Race XP Race Edition, Suzuki Avenis और Honda Grazia Repsol शामिल हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर इंजन तक के बारे में…

 

 

TVS Ntorq Race XP Race Edition

TVS का यह एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जोकि अपने स्त्त्यलिश लुक की वजह से ग्राहकों को लुभा रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें 124.8cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक 3 वाल्व वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसमें Street और Race जैसे दो राइडिंग मोड मिलते हैं। Street मोड में पर यह 9 PS की मैक्सिमम पावर और और 10 NM का टॉर्क मिलता है। वहीं, Race Mode पर यह स्कूटर 10.2 PS की पावर और 10.8 NM का टॉर्क मिलता है। TVS Ntorq Race XP Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 92 हजार रुपये है।

suzuki_scooter.jpg

Suzuki Avenis Race Edition

यह स्कूटर आपको डिजाइन की वजह से काफी पसंद आ सकता है। इसमें पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Suzuki Avenis स्कूटर भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट में आता है। इसके Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 88,300 रुपये है।

honda_scooter.jpg

 

Honda Grazia Repsol

रेसिंग एडिशन के तौर पर होंडा ने इस स्कूटर को पेश किया है। इसमें पावर के लिए 123.97 सीसी का 4-स्ट्रोक, फैन कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 8.25 PS का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Honda Grazia भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में आता है। इसके Repsol एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 88,500 रुपये है।

Hindi News / Automobile / Bike / Year End 2022: इस साल लॉन्च हुए ये हाई परफॉरमेंस स्कूटर, स्टाइल से लेकर पावर ने किया इम्प्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.