TVS Ntorq Race XP Race Edition
TVS का यह एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जोकि अपने स्त्त्यलिश लुक की वजह से ग्राहकों को लुभा रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें 124.8cc का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक 3 वाल्व वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसमें Street और Race जैसे दो राइडिंग मोड मिलते हैं। Street मोड में पर यह 9 PS की मैक्सिमम पावर और और 10 NM का टॉर्क मिलता है। वहीं, Race Mode पर यह स्कूटर 10.2 PS की पावर और 10.8 NM का टॉर्क मिलता है। TVS Ntorq Race XP Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 92 हजार रुपये है।
Suzuki Avenis Race Edition
यह स्कूटर आपको डिजाइन की वजह से काफी पसंद आ सकता है। इसमें पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Suzuki Avenis स्कूटर भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट में आता है। इसके Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 88,300 रुपये है।
Honda Grazia Repsol
रेसिंग एडिशन के तौर पर होंडा ने इस स्कूटर को पेश किया है। इसमें पावर के लिए 123.97 सीसी का 4-स्ट्रोक, फैन कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 8.25 PS का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Honda Grazia भारतीय बाजार में दो वैरिएंट में आता है। इसके Repsol एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 88,500 रुपये है।