17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस इस लिक्विड को टायर पर लगाने से ठीक को जाएगा पंक्चर, लगता है बस एक मिनट का समय

Tyre puncture की समस्या बाइक्स के लिए आम है इस समस्या को देखते हुए इस कंपनी ने बनाया है ख़ास सील इस सील की मदद से एक मिनट में ठीक हो जाता है कार का पंक्चर

2 min read
Google source verification
Tyre puncture

नई दिल्ली: जो लोग बाइक या कार चलाते हैं उन्हें आए दिन टायर पंक्चर ( tyre Puncture ) की दिक्कत से जूझना पड़ता है, इस दौरान अगर मैकेनिक मिल जाए तब तो ठीक रहता है और मैकेनिक ना मिले तो काफी मशक्कत करनी पड़ती है जिसमें वक्त और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं। लेकिन अब हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप खुद ही अपनी बाइक या कार का पंक्चर रिपेयर कर सकते हैं वो भी आधे मिनट से भी कम समय ।

दरअसल हाल ही में बाइक सील नाम की कंपनी ने एक चमत्कारी लिक्विड लांच किया है जिससे कुछ ही सेकंडों में बाइक के पंक्चर को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इस प्रोडक्ट की खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इसे आप खुद ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह प्रोडक्ट लिक्विड फॉर्म में आता है इसलिए आप इसे बड़ी आसानी से अपनी बाइक के साथ कैरी कर सकते हैं और बाइक पंक्चर होने के कुछ ही मिनटों में इसे ठीक भी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने टायर में उस जगह पर इस लिक्विड को डालना होता है जहां पर कील या फिर कोई नुकीली चीज से छेद हो गया हो।

इसके बाद आपको बस अपने टायर को वैसे ही छोड़ देना है क्योंकि बाकी का काम ये चमत्कारी लिक्विड अपने आप कर देता है और फिर आप अपनी बाइक को ले जा सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग