KTM को मात देगी SUZUKI Gixxer 250, इसी साल मई में होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
लुक्स- होंडा एक्टिवा दिखने में बेहद स्मार्ट लुक देती है यही वजह है कि लड़का हो या लड़की सभी को पसंद आती है, और लोग इसे खरीदने में संकोच नहीं करते हैं।
सस्ता और अफोर्डेबल- होंडा एक्टिवा आम आदमी के बजट में आसानी से फिट हो जाता है। आप इसे 52000 रूपए की शुरूआती कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं।
पहले से ज्यादा पावरफुल और शानदार होंगी Maruti की ये कारें, जानें कब तक आएंगी मार्केट में
ईजी टू हैंडल- स्कूटरों को पॉवर के मामले में कमतर माना जाता है लेकिन एक्टिवा के साथ ऐसा नहीं है। एक्टिवा का इंजन पॉवरफुल लेकिन वेट कम है । जिसकी वजह से इसे ट्रैफिक भरे रास्तों में ले जाना आसान होता है। होंडा की इन्ही सारी खूबियों की वजह से इसे सिटी व्हीकल माना जाता है।
माइलेज- हमारे देश में बाइक हो या स्कूटर या कार हर कोई एक ही सवाल सबसे ज्यादा पूछता कि माइलेज कितना है।। होंडा के एक्टिवा का एवरेज माइलेज 50 किमी प्रति लीटर है यानि पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों में इसे चलाना आपकी जेब के लिए महंगा नहीं पड़ता।
बिना पैसा खर्च किये भयंकर गर्मी में भी कार को रखना है कूल, तो अपनाएं ये 5 तरीके
टॉप रीसेल वैल्यू- सेकेंड हैंड मार्केट में भी एक्टिवा की काफी डिमांड है अगर कहें कि लोग इसे मुहमांगी कीमत पर खरीद रहे हैं तो गलत नहीं होगा । यानि होंडा एक्टिवा हर लिहाज से फायदे का सौदा है।