बाइक के टायर की केयर करने के लिए सबसे पहले हमें ये ध्यान देना चाहिए कि टायर किस कंडीशन में है। जैसे बाइक के टायर बहुत ज्यादा पुराने हैं तो उन्हेें समय पर बदल देना चाहिए। सबसे बड़ी बात तो ये है कि टायर को सेफ रखने के लिए उसकी हवा के प्रेशर को समय-समय पर चेक करवाते रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- मात्र 5.95 लाख रुपये में मिल रही है 80 लाख वाली Hummer, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश बाइक में सामान्य एयर की जगह अगर आप नाइट्रोजन गैस डलवाएंगे तो उससे टायर ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। जी हां नाइट्रोजन गैस टायर में रबर की वजह से कम बढ़ती है जबकि सामान्य एयर ज्यादा बढ़ने लग जाती है। नाइट्रोजन की वजह से टायर में प्रेशर ठीक रहता है। विज्ञान के अनुसार, जब बाइक के टायर में नाइट्रोजन गैस डाली जाती है तो इससे अंदर के ऑक्सीजन खत्म होकर पानी नष्ट हो जाता है। एक तरह ये कह सकते हैं कि नाइट्रोजन डलवाने से टायर के साथ-साथ रिम भी सेफ रहते हैं। अधिकतर रेसिंग कारों के टायर्स में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है ताकि गर्मी में टायर बिल्कुल सेफ रहें।
ये भी पढ़ें- ये है दुनिया की सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28 किमी से ज्यादा का माइलेज अगर आप बाइक के टायर में सामान्य गैस डलवाते हैं तो भी हैंडलिंग अच्छी रहती है, लेकिन नाइट्रोजन गैस डलवाते हैं तो फर्क आपको खुद दिखने लगेगा। इससे बाइक का बैलेंस बेहतर होने लग जाता है। नाइट्रोजन गैस सामान्य गैस से अधिक महंगी डलती है। जैसे कि साधारण हवा 5 रुपये में भरी जाती है और नाइट्रोजन गैस 25-30 रुपये में भरी जाती है।