बाइक

लुक और फीचर्स में Hayabusa को फेल कर रही है ये बाइक, कीमत इतनी कम कि आज ही कर लेंगे बुक

इंजन और पावर की बात की जाए तो Suzuki की दोनों बाइक्स में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 14.8 पीएस की पावर जनरेट करता है।

Jul 09, 2018 / 03:54 pm

Sajan Chauhan

लुक और फीचर्स में Hayabusa को फेल कर रही है ये बाइक, कीमत इतनी कम कि आज ही कर लेंगे बुक

जापान की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपनी दो बेहतरीन बाइक जिक्सर एसपी (Gixxer SP) और जिक्सर एसएफ एसपी (Gixxer SF SP) के नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों बाइक्स के 2018 एडिशन पहले से ज्यादा दमदार होकर आए हैं। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये बाइक्स और कैसे होंगे इनके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इन दोनों बाइक्स में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो 14.8 पीएस की पावर और 14 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 2.51 लाख रुपये में मिल रही है ये शानदार कार, माइलेज देगी प्रति लीटर में 33 किमी

ये दोनों बाइक्स यूनीक ब्लैक और गोल्ड ड्यूल टोन शेड में आई हैं। इन दोनों बाइक में फ्रंट काउल और फ्यूल टैंक पर एसपी एम्बलेम दिए गए हैं और इसके साथ ही पहले से ज्यादा शानदार ग्राफिक्स भी हैं। इन दोनों बाइक्स के लुक में बदलाव किए गए हैं, लेकिन मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जिक्सर एसएफ एसपी (Gixxer SF SP)
जिक्सर एसएफ एसपी में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है और सस्पेंशन, ब्रेक्स और फ्रेम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी के साथ ये बाइक ये यूनीक ब्लैक और गोल्ड ड्यूल टोन शेड में आई हैं।

ये भी पढ़ें- इन 5 कारों में चलते हैं पीएम मोदी, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

जिक्सर एसपी (Gixxer SP)
जिक्सर एसपी में कार्ब्युरेटर दिया गया हैं वहीं इस बाइक के ब्रेक्स, फ्रेम और सस्पेंशन पहले जैसे ही हैं। ये बाइक गोल्ड ड्यूल टोन और यूनीक ब्लैक शेड में आई हैं।

r
नहींकीमत

कीमत की बात की जाए तो जिक्सर एसपी (Gixxer SP) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,250 रुपये तय की गई है और जिक्सर एसएफ एसपी (Gixxer SF SP) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,00,630 रुपये तय की गई है।

Hindi News / Automobile / Bike / लुक और फीचर्स में Hayabusa को फेल कर रही है ये बाइक, कीमत इतनी कम कि आज ही कर लेंगे बुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.