बाइक

Suzuki Access 125 SE भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

Suzuki Access 125 का नया एडीशन लॉन्च हो चुका है, कंपनी ने इस स्कूटर में युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे बदलाव किये हैं।

Jul 17, 2019 / 01:57 pm

Pragati Bajpai

Suzuki Access 125 SE भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

नई दिल्ली: सुजुकी ने अपने सक्सेसफल स्कूटर Access 125 का स्पेशल एडीशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत 61,788 रुपये रखी है। कंपनी ने suzuki access 125 SE स्कूटर को कई सारे कॉस्मेटिक चेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने बिक्री को बनाये रखने के लिए फरवरी 2019 में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था।

हेलमेट की बिक्री में जबरदस्त इजाफा, 3 महीने में बिके 9 लाख हेलमेट

नई सुजुकी एक्सेस 125 को सिर्फ टॉप स्पेक disc ब्रेक वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है और इस स्कूटर के लिए कस्टमर्स को 1600 रुपयें से अधिक चुकाने होंगे। आपको बता दें कि फीचर्स और लुक्स में हुए चेंज को देखकर ये रकम इतनी ज्यादा नहीं कही जा सकती। चलिए आपको बताते है कि इस स्कूटर में कंपनी ने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए क्या खास किया है इस बार-

सावधान ! 1 सितंबर से बदल जाएगा नियम , गलत आधार नंबर डालने पर देना होगा 10 हजार रुपए जुर्माना

4 रंगों में मिलेगा Suzuki Access 125 SE-

कंपनी ने नई सुजुकी एक्सेस 125 को नई मेटैलिक मैट बोरेडॉक्स सहित 4 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है। वहीं लुक्स की बात करें तो इसमें बेज रंग की लेदर सीटों का प्रयोग किया है। इसमें एक स्पेशल एडिशन का बैज भी दिया गया है तथा अलॉय व्हील को ब्लैक रंग में रखा गया है। कलर कॉम्बिनेशन की वजह से पहले से काफी आकर्षक नजर आता है जो कि युवा ग्राहकों का ध्यान अवश्य खीचेंगा।
स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाने के लिए कंपनी ने नई सुजुकी एक्सेस 125 ( Suzuki Access 125 SE ) को क्रोम मिरर लगाए गए है तथा कंपनी ने मोबाइल चार्ज करने के लिए डीसी सॉकेट की सुविधा भी प्रदान की है । आपको मालूम हो कि ये सुविधा अन्य वेरिएंट में भी उपलब्ध है।

बेहद सस्ती 7 सीटर कार है Renault Triber, अगले महीने होगी मार्केट में लॉन्च

इंजन- इंजन की बात करें तो नई सुजुकी एक्सेस 125में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 124cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 7000 आरपीएम पर 8.8 बीएचपी का पॉवर व 5000 आरपीएम पर 10.8 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
यहा्ं ध्यान देने वाली बात ये भी है सुजुकी का ये स्कूटर देश की सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया वाहनों में से एक है सुजुकी एक्सेस 125 की हर महीने करीब 40,000 यूनिट की बिक्री करता है।

Hindi News / Automobile / Bike / Suzuki Access 125 SE भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.