बाइक

105 करोड़ के निवेश के साथ स्टीलबर्ड ने रखा 10 मिलियन हेलमेट का टारगेट, राइडर्स को मिलेगी पूरी सेफ्टी

Steelbird Helmet: हेलमेट निर्माता कंपनी बन चुकी है और अब कंपनी ने 105 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर ली है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का टारगेट 10 मिलियन हेलमेट बनाने का रहेगा।

Aug 31, 2023 / 12:01 pm

Bani Kalra

Steelbird helmet

Steelbird helmet: पिछले कुछ सालों में हेलमेट के प्रति लोगों में रूचि देखने को मिली है, अब हेलमेट न सिर्फ किफायती हुए हैं बल्कि डिजाइन के साथ सेफ्टी का भी पूरा तड़का लगाया गया है। इस समय भारत में कई कंपनियां हैं जो ओरिजिनल हेलमेट बना रही हैं लेकिन इन सब में स्टीलबर्ड ही ऐसी कंपनी है जिसने न सिर्फ अपने शानदार हेलमेट से ग्राहकों को सेफ्टी दी है बल्कि किफायती हेलमेट बनाने के साथ हर घर में अपनी जगह भी बना ली है और यह भी बताया है कि हेलमेट कितना जरूरी है।

स्टीलबर्ड हेलमेट,एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी बन चुकी है और अब कंपनी ने 105 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर ली है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का टारगेट 10 मिलियन हेलमेट बनाने का रहेगा। ये बड़ा लक्ष्य कंपनी को ग्लोबल हेलमेट मार्केट में एक प्रमुख कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का नया मौका देता है। कंपनी, ने पहले ही अपने बद्दी और नोएडा प्लांट में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का लक्ष्य अगले 18 महीनों में हर दिन 40,000 हेलमेट का निर्माण करना रहेगा।

helmet.jpg


बड़ा हो रहा है टू-व्हीलर बाजार

स्टीलबर्ड ने इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट इसलिए करने का फैंसला किया है क्योंकि देश में टू-व्हीलर बाजार बड़ा हो रहा है, और यहां अपार सम्भावनायें हैं। इस बारे में स्टीलबर्ड हेलमेट के एमडी राजीव कपूर ने बताया कि कंपनी ने देश के हर जिले में अपना शोरूम खोलने की योजना बनायी है। स्टीलबर्ड का टारगेट राइडर्स को पूरी सेफ्टी देना है इसलिए कंपनी का फोकस सिर्फ और सिर्फ टॉप क्वालिटी हेलमेट बनाना है। स्टीलबर्ड भारत की अकेली यूरोपीय ECE-certified हेलमेट निर्माता कंपनी है, जो यूरोपीय बाजार तक पहुंच के लिए योग्य है और ग्लोबल हेलमेट बाजार में पैर जमाने की दिशा में कंपनी काफी महत्वपूर्ण है।


rajeev_kapoor.jpg


स्टीलबर्ड के एमडी राजीव कपूर ने कहा कि, हमने हाल ही में अपनी सुविधाओं में रोबोटिक वाइज़र कोटिंग सुविधाएं और एक ऑटोमैटिकपेंट शॉप शुरू की है जो सिर्फ 60 सेकंड में 10 shells पेंट करने की क्षमता रखती है। उन्होंने ये भी कहा कि 10 मिलियन हेलमेट बनाने की हमारी आकांक्षा विश्व स्तर पर सवारों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Hindi News / Automobile / Bike / 105 करोड़ के निवेश के साथ स्टीलबर्ड ने रखा 10 मिलियन हेलमेट का टारगेट, राइडर्स को मिलेगी पूरी सेफ्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.