दरअसल स्टीलबर्ड ने शहरों में ड्राइविंग के लिए स्टीलबर्ड एयर SBA-2 नाम का फुल-फेस हेलमेट डिजाइन किया है। इस हेलमेट में सबसे अच्छी बात यह कि इसमें बड़ा ब्रो-टू-चिन वाइजर है, यानी यह वाइजर आपका पूरा फेस कवर कर लेता है। कंपनी ने इसमें एयर बूस्टर वेंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यानी इसके टॉप पर एक पतली स्लैट दी गई है जिसे अलग डिग्री के लिए खोला जा सकता है और फिर इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।
लुक्स की बात करें तो यह नॉर्मल कम्यूटर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक या स्कूटर पर भी काफी अच्छा लुक देता है। हेलमेट का टॉप सर्फेस ब्लैक कलर में है और यह पूरे रेड कलर में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।
SBA-2 हेलमेट की विजिबिलिटी की बात करें तो दिन के समय तो इससे साफ दिखता ही है, इसके साथ ही इसमें नाइट विजिन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे रात के समय में कम रोशनी में भी आपको दूर-दूर तक सड़कों पर आसानी से दिखाई दे सकता है। इतना ही नहीं, हेलमेट का वाइजर इस तरह बनाया गया है कि आप आसानी से साइड में भी देख सकते हैं, जो कि आमतौर पर दूसरे हेलमेट्स में नहीं होता है। आउटर वाइजर की बात करें तो इसमें गोल्ड, ग्रीन और रेन्बो कलर दिया गया है, जो कि बेहतर दृश्यता देता है। दूसरे वाइजर (चश्मे) की बात करें तो इसमें गोल्ड, ब्लू, रेन्बो और सिल्वर जैसे चार अलग-अलग रंगों की इरीडियम कोटिंग की गई है।
सेफ्टी-सेफ्टी के लिए SBA-2 में तीन लेयर की सुरक्षा दी गई है यानी इसमें वाइजर, माउथ गार्ड और चिन गार्ड EPS शामिल हैं। हमें इस हेलमेट को पहनने के दौरान ऐसा लगा कि यह काफी ज्यादा सुरक्षित और मजबूत है। इतना ही नहीं, हेलमेट का लंबा वाइजर पतले होने के साथ ही काफी मजबूत भी है।
यानि अगर आप हेलमेट खरीदने की सोच रहे हैं तो स्टीलबर्ड का ये हेलमेट आपकी च्वायस बन सकता है।