इन बातों का रखें ध्यान
बाइक चलाते समय ब्रेक्स का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इससे एक्सीडेंट की रिस्क कम हो जाती है। आइए उन ज़रूरी बातों पर नज़र डालते हैं।
1. तेज़ स्पीड में न लगाएं ब्रेक्स
बाइक चलाते समय कभी भी तेज़ स्पीड में ब्रेक्स नहीं लगाने चाहिए। इससे बाइक के फिसलने या पीछे से उछलने का रिस्क रहता है। ऐसे में हमेशा बाइक की स्पीड कम करके ही ब्रेक्स लगाने चाहिए।
ये हैं देश की टॉप 3 4WD एसयूवी, जानिए फीचर्स और कीमत
2. एक साथ दोनों ब्रेक्स लगाएं
बाइक चलाते समय जहाँ तक हो सके एक साथ आगे और पीछे के ब्रेक्स लगाने चाहिए। इससे बाइक की ब्रेकिंग में बैलेंस रहता है।
3. अचानक से न लगाएं आगे का ब्रेक
बाइक के आगे के ब्रेक में पीछे के ब्रेक के मुकाबले ज़्यादा पावर होती है। ऐसे में अचानक से आगे का ब्रेक लगाने से बाइक के पीछे वाला टायर उठने की रिस्क रहती है। इसलिए कभी भी अचानक से बाइक के आगे का ब्रेक नहीं लगाना चाहिए।
4. सामने वाले व्हीकल से डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए लगाएं ब्रेक्स
हमेशा अपने से सामने चल रहे व्हीकल से सही डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए ही ब्रेक्स लगाने चाहिए। इससे सामने वाले व्हीकल से टकराने की रिस्क नहीं रहती।
5. घबराएं नहीं
बाइक चलाते समय जब भी ब्रेक्स लगाने की ज़रुरत हो, बिना घबराएं ब्रेक्स का इस्तेमाल करें। इससे एक्सीडेंट की रिस्क कम होती है।