scriptबाइक्स के दीवाने हैं सदगुरू जग्गी वासुदेव, सेलेब्स से शानदार है बाइक का कलेक्शन | Patrika News
बाइक

बाइक्स के दीवाने हैं सदगुरू जग्गी वासुदेव, सेलेब्स से शानदार है बाइक का कलेक्शन

बाइक्स के शौकीन है आदियोगी
यजीदी से लेकर डुकाती की करते हैं सवारी
दिग्गज हस्तियां करती हैं सदगुरू को फॉलो

Aug 14, 2019 / 12:22 pm

Pragati Bajpai

Ducati Scrambler
1/5

Ducati Scrambler - बाबा रामदेव के साथ सदगुरू की इस तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। और इसकी वजह दो धर्मगुरूओं का एक साथ बाइक सवारी करना था। आपको बता दें कि Ducati Scrambler की कीमत 20 लाख से ज्यादा है। और परीमियम बाइक्स पसंद करने वालों के लिए ये बाइक खरीदना सपने की तरह होता है।

BMW R 1200 GS
2/5

BMW R 1200 GS - सदगुरू को इस बाइक की सवारी करते अक्सर देखा जाता है। 15 लाख की शुरूआती कीमत वाली इस बाइक की टॉप स्पीड 200 Kmph से ज्यादा है। और इंजन की बात करें तो इसमें 1170 cc का इंजन दिया गया है। ये बाइक खरीदना हर मोटरसाइकिल सवार का सपना होता है।

sadguru in his young age
3/5

अक्सर आध्यात्मिक गुरू होने के कारण सदगुरू के मोटरसाइकिल प्रेम पर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन जग्गी वासुदेव आपनी युवावस्था से ही मोटरसाइकिल के दीवाने थे। अपनी युवावस्था में सदगुरू उस जमाने की फेमस बाइक यजीदी चलाया करते थे।

sadguru on bike
4/5

नदियों के संरक्षण के लिए चलाए गए कैंपेन rally for river के दौरान सदगुरू सड़कों पर डुकाती चलाते नजर आए थे।

sadguru riding customised bikes
5/5

बाइक्स के शौकीन सदगुरू सिर्फ ब्रांडेड नहीं बल्कि कस्टमाइज्ड बाइक्स चलाते हुए भी नजर आ चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / बाइक्स के दीवाने हैं सदगुरू जग्गी वासुदेव, सेलेब्स से शानदार है बाइक का कलेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.